मेट्रो रेलवे, कोलकाता की रेलनेट प्रणाली
·रेलनेट प्रणाली की व्यवस्था मेट्रो भवन के 4थे तल पर की गई है एवं रेलनेट कॉरपोरेशन के तेजस एसटीएम के माध्यम से 10एमबीपीएस इथरनेट लिंक द्वारा एनकेजी स्थित रेलटेल कॉरपोरेशन रुटर से जुड़ी हुई है।
·मुख्य इथरनेट कनेक्शन कैट-6 केबल के माध्यम से एल3 कोर स्वीच (डीएक्स-3745) से जुड़ा हुआ है।
·प्रणाली में फायरवाल (साइबररोम-सीआर 100आई) सुविधा उपलब्ध है। इसमें पहचान आधारित यूनिफाइड थ्रेट मैनेजमेंट (यूटीएम) सुरक्षा विशिष्टताएँ हैं जिसमें इंस्पेक्शन फायरवाल, वीपीएन, गेटवे एंटी-वायरस एवं एंटी मालवेयर, गेटवे एंटी-स्पैम, इंस्ट्रूसन प्रिवेंसन सिस्टम (आईपीएस), कंटेंट फिल्टरिंग, बैंडविथ मैनेजमेंट एवं मल्टीपल लिंक मैनेजमेंट शामिल हैं।
·एल 3 कोर स्वीच अन्य 03 स्वीचों के साथ जुड़े हुए हैं जो (ए) मेट्रो भवन के 8वें तल, (बी) मेट्रो भवन के 4थे तल एवं (सी) मेट्रो भवन के तीसरे तल पर स्थित हैं।
·वेबसाइट में मेट्रो रेलवे के विभिन्न निविदाएं प्रकाशित की जाती हैं।
·प्रयोक्ताओं के पीसी कैट-6केबल के द्वारा स्वीच से जुड़े होते हैं।
·मेट्रो रेलवे, कोलकाता की वेबसाइट का नामwww.mtp.indianrailways.gov.in.है।
·ईमेल पता: इसका प्रयोग रेलनेट पत्रों के लिए किया जाता है। मेट्रो रेलवेके अधिकारियों का ई-मेल पता है -user@mtp.railnet.gov.in है।