ऑप्टिकल फाइबर केबल संचार प्रणाली 1. 2एमबी/से. की गति से सभी टेलीफोन, सिगनल, एससीएडीए तथा अन्य सर्किटों की आधारभूत सहायता के लिए मेट्रो रेलवे के नोआपाड़ा से कवि सुभाष खंड तक एसटीएम-1 एवं एसटीएम-4 की एक संयुक्त लिंक स्थापित की गई है। 2. टेलीफोन उपलब्ध कराने के लिए पुराने खंड में दमदम से महानायक उत्तम कुमार तक एक 8एमबी/से. लिंक की स्थापना की गई है। परंतु नए खंड में नेताजी से शहीद खुदीराम तक 2एमबी/से. के माध्यम से टेलीफोन की व्यवस्था गई है। कवि सुभाष स्टेशन टेलीफोनों को स्थानीय कवि सुभाष एक्सचेंज से लिंक प्रदान किया गया है। 3. पुराने खंड पर दमदम से महानायक उत्तम कुमार सुरंग तक अप एवं डाउन लाइन में तीन ऑप्टीकल फाइबर केबल बिछाए गए हैं तथा महानायक उत्तम कुमार से कवि सुभाष तक नए खंड पर अप लाइन में एक ऑप्टीकल फाइबर केबल बिछाया गया है। |