इलेक्ट्रॉनिक टेलिफोन एक्सचेंज:
मेट्रो रेलवे में पाँच आईएसडीएन एक्सचेंज हैं। सभी एक्सचेंजें फाइबर कम्युनिकेशन के माध्यम से ई1 के द्वारा एक दूसरे से जुड़े हैं। ये एक्सचेंज निम्नलिखित हैं। |
मेट्रो भवन एक्सचेंज | 1000 लाइनें | |
महानायक उत्तम कुमार एक्सचेंज | 400 लाइनें | |
दमदम एक्सचेंज | 400 लाइनें | |
नोआपाड़ा एक्सचेंज | 400 लाइनें | |
कवि सुभाष एक्सचेंज | 400 लाइनें | |
मेट्रोभवन एक्सचेंज को केंद्रीय नॉड के रुप में रखा गया है तथा अन्य एक्सचेंजें स्टार टॉपोलॉजीके द्वारा मेट्रो भवन एक्सचेंज से जुड़े हुए हैं। मेट्रो रेलवे, कोलकाताके सभी इकाईयों, स्टेशनों, कर्मचारीआवासों, चिकित्सा इकाईयों एवं आपातकालीन अनुभागों आदि को टेलीफोनलाइन दिएगए हैं।एक्सचेंज के कुछ चुने हुएप्रयोक्ताओंको रेलवे एसटीडी, डीआईडी, डीओडी तथा सुविधाएँप्राप्त हैं तथा एक्सचेंज के पास एक्सचेंज के प्रयोक्ताओं को इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करने की सुविधा भी है।