एकीकृत सुरक्षा व्यवस्था(ISS) - एकीकृत सुरक्षा व्यवस्था मेट्रो रेलवे, कोलकाता को इस छोर से अंतिम छोर तक समग्र सुरक्षा कवरेज लेती है। इस व्यवस्था के अंतर्गत सीसीटीवी कवरेज, व्यक्तिगत बैगेज स्क्रीनिंग व्यवस्था, विस्फोटक का पता लगाना एवं निवारण व्यवस्था शामिल है। मेट्रो रेलवे कोलकाता ने पुराने एनालॉग आधारित निगरानी को प्रतिस्थापित कर आई एस एस प्रणाली पर अपग्रेड किया है जो सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है। इस व्यवस्था की शुरुआत मार्च, 2011 से की गई। इस सीसीटीवी व्यवस्था के अंतर्गत कुल 565 आईपी आधारित एकीकृत कैमरों का प्रावधान है जिन्हें न केवल मेट्रो रेलवे के आधुनिकतम (स्टेट ऑफ आर्ट) कंट्रोल रूम से देखा जा सकता है बल्कि इन सुदूर लोकेशनों का सामान्य एवं आपात स्थितियों में प्रबंधन एवं मॉनिटरिंग संबंधी नियंत्रण भी किया जा सकता है।