गाड़ी समय प्रदर्शनी बोर्ड
क. उद्देश्य:-
गाड़ी समय प्रदशर्नी बोर्ड प्रणाली का संस्थापन दमदम से कवि सुभाष स्टेशन तक यात्रियों को गाड़ी परिचालन की सूचना देने के लिए की गई है। ये वास्तविक समय (रियल टाइम) भी प्रदर्शित करते हैं।
बी. प्रदर्शनी बोर्ड
कोलकाता मेट्रो में चार प्रकार के बोर्डों का प्रयोग होता है।
1. इकहरी पंक्ति इकतरफा बोर्ड (सिंगल लाइन सिंगल साइड बोर्ड) - इसका प्रयोग सुरंग आदि के प्रवेश द्वार के सामने स्वागत संदेश अथवा सेवा उपलब्ध है अथवा नहीं है के लिए किया जाता है।
2. मोटरमैन बोर्ड - इसका प्रयोग मोटरमैन को वास्तविक समय एवं गाड़ी प्रस्थान समय प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।
3. इकहरी पंक्ति दो-तरफा बोर्ड (सिंगल लाइन डबल साइड बोर्ड) - इसका प्रयोग वास्तविक समय एवं प्लेटफार्म पर अप एवं डाउन गाड़ी के समय को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।
4. दोहरी पंक्ति इकतरफा बोर्ड (डबल लाइन सिंगल साइड बोर्ड) -यह भुगतान रहितक्षेत्रों/टिकट काउंटरों आदि स्थानों पर गाड़ी समय, गाड़ी गंतव्य एवं वास्तविक समय को प्रदर्शित करता है।