
श्री पी. उदय कुमार रेड्डी
महाप्रबंधक, मेट्रो रेलवे, कोलकाता
श्री पी. उदय कुमार रेड्डी ने दिनांक 17.03.2023को मेट्रो रेलवे, कोलकाता के महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने श्री अरुन अरोरा का स्थान लिया है, जो अबतक मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक थे। श्री रेड्डी इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मेकनिकल इंजीनियर्स (IRSME)के 1986 बैच के अधिकारी हैं। इस कार्यभार से पहले उन्होंने अपर महाप्रबंधक/दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद के रूप में कार्य किया है।
श्री रेड्डी जमालपुर में 1983में स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस बैच के रूप में भारतीय रेलवे में शामिल हुए।
पूर्व रेलवे, आईसीएफ/चेन्नई, दक्षिण मध्य रेलवे और दक्षिण रेलवे में विभिन्न पदों पर काम करने के बाद उनके पास समृद्ध कार्य अनुभव है। उनके पिछले कुछ महत्वपूर्ण कार्य अध्यक्ष, आरआरबी/सिकंदराबाद और आरआरबी/बैंगलोर, सीएओ/आईसीएफ/चेन्नई, सीडब्ल्यूई/दक्षिण रेलवे, मंडल रेल प्रबंधक, दक्षिण रेलवे/तिरुचिरापल्ली मंडल रहे हैं।
उन्हें भारत और विदेशों में नेतृत्व और सामरिक प्रबंधन पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने का अनुभव प्राप्त है।