मेट्रो रेलवे, कोलकाता की रेलनेट प्रणाली
मेट्रो रेलवे के चतुर्थ तल (4था तल) पर रेलनेट उपस्करों का प्रावधान है जो न्यू कोयलाघाट के रेलटेल कॉरपोरेशन एमपीएलएस राउटर से वाया 10 एमबीपीएस इथरनेट लिंक, रेलटेल कॉरपोरेशन के तेजस एसटीएम के माध्य से सेवित है।
मुख्य इथरनेट कनेक्शन L3 कोर स्वीच (डीएक्स-3445) वाया कैट-6 केबल से जुड़ा है।
इस प्रणाली में फायरवाल (Cyberroam-CR 100i)का प्रावधान किया गया है। यह Identity backed unified threat management(UTM) सुरक्षा प्रणाली है जिसमें निरीक्षण फायरवाल,UPN गेटवे, एंटी वायरस और एंटी मालवेयर, गेटवे एंटी स्पैम,Intrusion prevention system (IPS), Content filtering, Bandwidth management और मल्टीपल लिंक मैनेजमेंट शामिल है।
एल-3 कोर स्वीच अन्य तीन स्वीचों से जुड़ा हुआ है जो (क) मेट्रा भवन के अष्टम तल (ख) मेट्रो भवन के चतुर्थ तल (ग) मेट्रो भवन के तृतीय तल पर स्थित है।
उपयोगकर्ताओं के पर्सनल कंप्यूटर कैट-6 केबल के स्वीच के माध्यम से जुड़े हुए हैं।
मेट्रो रेलवे के वेबसाइट का नाम है www.mtp.indianrailways.gov.in
मेट्रो रेल भवन के लिए 200 mbps रेलनेट लिंक का प्रावधान है।
महाप्रबंधक एवं महाप्रबंधक के सचिव हेतु 20 mbps समर्पित रेलनेट लिंक की अलग व्यवस्था है।
अधिकारी कॉलोनी (रमेश मित्रा एवं 90 चौरंगी) के लिए 80 mbps के रेलनेट लिंक की व्यवस्था है।
ई मेल पता : यह रेलनेट मेल के लिए प्रयोग में लाया जाता है। मेट्रो रेलवे, कोलकाता के अधिकारीगण का ईमेल पता है :- उपयोगकर्ता@mtp.railnet.gov.in