गाड़ी समय एवं घड़ी व्यवस्था
गाड़ी समय संकेतक बोर्ड
उद्देश्य: दमदम से कवि सुभाष स्टेशनों के बीच टीटीआईबी की व्यवस्था स्थापित की गई है जिससे यात्रियों को गाड़ी संचालन संबंधी सूचनाएं प्राप्त होंगी। यह घड़ी सही समय भी दिखाएगी।
प्रदर्शन बोर्ड : मेट्रो रेलवे, कोलकाता में चार प्रकार के बोर्ड का प्रयोग हो रहा है।
·एकल लाइन एकल साइड बोर्ड - इसका प्रयोग सुरंग में प्रवेश से पहले स्वागत संदेश अथवा उपलब्ध या अनुपलब्ध सेवा संदेश के लिए किया जाता है।
·मोटर मैन बोर्ड- मोटर मैन को सही समय (रियल टाइम) एवं गाड़ी डिस्पैच (प्रेषण) समय दिखाने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
·एक लाइन दोहरा साइड बोर्ड - इसका प्रयोग सही समय दिखाने और प्लेटफार्म पर आप एवं डाउन गाड़ियों के समय प्रदर्शन के लिए किया जाता है।
·दोहरी लाइन एकल साइन बोर्ड– अनपेड जोन/टिकट काउंटरों पर इसका प्रयोग गाड़ी समय, गंतव्य स्थल एवं सही समय दिखाता है यह बोर्ड।