जनउद्घोषणा प्रणाली
स्टेशन पी.ए. प्रणाली :- इस प्रणाली का प्रावधान समस्त स्टेशनों पर किया गया है जो प्लेटफार्म, परिसंचरण और मेजेनाइन को कवर करती है। स्टेशन मास्टर परिसंचरण, मेजेनाइन एवं गेट के आस पास के यात्रियों के लिए कोई आवश्यक उद्घोषणा कर सकता है।
स्टेशन द्वारा किए जा रहे हैं उस घोषणाओं को ओवरराइड करके प्लेटफार्म, मेजेनाइन और परिसंचरण क्षेत्र, गेट आदि के यात्रियों के लिए सेंट्रल कंट्रोल से उदघोषणाएं किया जाना संभव है। वर्तमान में टी.ओ.ए. निर्मित डिजिटल प्रणाली कार्य कर रहा है।
गाड़ी पीए सिस्टम : गाड़ी में मोटरमैन द्वारा यात्रियों के लिए की जानेवाली समस्त उदघोषणा हेतु प्रयोग किया जाता है। मेट्रो रेलवे की प्रत्येक कैब में पहले से रिकार्ड की गई डिजीटल उदघोषणा प्रणाली का प्रावधान है। इस प्रणाली में लीडिंग मोटरमैन और कंडक्टिंग मोटरमैन के बीच इंटरकॉम सुविधा भी उपलब्ध है। आपात स्थिति में मोटरमैन, गाड़ी के अंदर के यात्रियों के लिए पी.ए. प्रणाली के जरिए आवश्यक उदघोषणा कर सकता है। आपदा जैसी स्थिति बनने पर पहले से रिकार्ड किए ‘क्या करें’,‘क्या न करें’ संबंधित उदघोषणा बजाने का प्रावधान है ताकि आपदा प्रभावित हिस्से/गाड़ी से यात्रीगण को अगले/पास के स्टेशन पर सुरक्षित रूप से बाहर निकाला जा सके।