जी.एस.एम-आर, टी.पी.डब्ल्यू.एस, आई.एस.एस (GSM-R, TPWS, ISS)
मेट्रो रेलवे कोलकाता में जी.एस.एम-आर आधारित मोबाइल ट्रेन रेडियो संचार (MTRC) का डिजाइन इस आशय से किया गया है कि यह एक पूर्ण विश्वासनीय बाधारहित रेडियो नेटवर्क उपलब्ध करा सके। जी.एस.एम आर प्रणाली, जी.एस.एम-आर संचार जो जनमानस को मोबाइल नेटवर्क प्रदान करता है, के समान ही है, किंतु एक Earmarked आवृत्ति एवं कुछ विशेष लक्षण युक्त हैं, जैसे ग्रुप कॉलिंग, एसओएस इत्यादि। लगभग 27 किलोमीटर का यह संपूर्ण सेक्शन कोलकाता शहर के बीचो-बीच एवं कुछ घनी आबादी वाले भाग से होकर गुजरता है। कवरेज योजना EIRENE में दिए गए विनिर्देशों का पालन करती है। कवरेज योजना रेडियो प्रसार मॉडल पर आधारित है जिसे इस प्रकार ट्यून किया गया है कि यह केवल रेलवे द्वारा प्रयोग में लाई जा सकती है। साइट कनफिगरेशन, ज्यादातर स्टेशनों पर दो ट्रांसमीटर/रिसीवर (Trx)प्रति साइट है। केवल मेट्रो भवन के लिए इसे 3Trx प्रति साइट रखा गया है। जी.एस.एम.आर प्रणाली कुल15 टनल स्टेशनों और 9 वायाडक्ट/भूतल स्टेशन और मेट्रो भवन को कवर करती है।
करीब-करीब समस्त उपकरण लगा दिए गए हैं एवं कार्य कर रहे हैं। जीएसएम-आर निर्माण कार्य फरवरी,2013 में शुरू किया गया था जिसके अंतिम चरण का कार्य अगस्त 2014 में पूरा कर लिया गया।
VHF आधारित ट्रेन रेडियो संचार के आउटडेटेड हो जाने की वजह से इसे प्रस्थापित कर GSM-R प्रणाली का प्रावधान किया गया।
जी.एस.एम-आर, आई.एस.एस.एम, टी.पी.डब्ल्यू.एस के लिए यहां क्लिक करें