देश की प्रथम भूमिगत रेलवे, कोलकाता मेट्रो के पास वर्तमान में दमदम से कवि सुभाष तक उत्तर एवं दक्षिण में 27.223 किमी. के विस्तार पर फैला एक ही गलियारा (कॉरीडोर) है।
मौजूदा सेक्शन में 24 स्टेशनें हैं जिनमें से महानायक उत्तम कुमार एवं कवि सुभाष स्टेशन सतह पर स्थित है जबकि छह स्टेशनें उत्थित मार्ग पर हैं तथा शेष 15 स्टेशनें भूमिगत हैं।