
डिमांड सं. -16 के अंतर्गत सभी निर्माण कार्यों की योजना, निष्पादन एवं अनुवीक्षण निर्माण खंड द्वारा किया जा रहा है जिसके प्रमुख मु.बि.इं./नि. है। वर्तमान में निर्माण खंड के पास मुख्य उत्तम कुमार से कवि सुभाष (अवशेष कार्य), दमदम से नोआपाड़ा एवं नोआपाड़ा से बारासात वाया विमानबंदर तथा नोआपाड़ा में रेक पुनर्वासन सुविधा के कार्य हैं।