अराजपत्रित कर्मचारियों की भर्ती रे.भ.बोर्ड एवं रेलवे भर्ती कक्ष द्वारा की जाती है। अनुकंपा आधार पर नियुक्ति, खेलकूद कोटा भर्त्ती (प्रतिभा खोज एवं खुले बाजार विज्ञापन), सांस्कृतिक कोटा, शारीरिक विकलांग एवं पूर्व कर्मचारी कोटा नियुक्तियां भी मेट्रो रेलवे में की जाती है।