मेट्रो रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न
कोलकाता : 20 जून, 2023 : मेट्रो रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक महाप्रबंधक श्री पी.उदय कुमार रेड्डी की अध्यक्षता में मेट्रो भवन स्थित सभागार में संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री सतीश कुमार ने महाप्रबंधक एवं समिति के सभी सदस्यों का औपचारिक स्वागत किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री पी.उदय कुमार रेड्डी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार को एक सम्मिलित दायित्व बताया और सभी को यथासंभव राजभाषा में कार्य करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक द्वारा मेट्रो रेलवे की राजभाषा पत्रिका ‘मेट्रो चेतना’ के नवीनतम एवं 31वें अंक का विमोचन भी किया गया।
बैठक में समिति के सदस्यगण तथा उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक का संचालन श्रीमती किरण बोस, राजभाषा अधिकारी ने किया।
.jpg)
.jpg)