मेट्रो रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न
कोलकाता : 23 नवंबर, 2022: मेट्रो रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक अपर महाप्रबंधक श्री एच.एन.जायसवाल की अध्यक्षता में मेट्रो भवन स्थित सभागार में संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री राजेश कुमार ने अपर महाप्रबंधक एवं समिति के सदस्यों का औपचारिक स्वागत किया। इस अवसर पर समिति को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अन्य अहिंदी भाषी क्षेत्रों की तुलना में बंगाल में हिंदी बोलने और समझने वालों का अनुपात कहीं बेहतर है। जरूरत है तो बस स्वयं के अंदर इच्छाशक्ति और दायित्वबोध की भावना जागृत करने की।
अपर महाप्रबंधक श्री एच.एन.जायसवाल ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिशानिर्देशित हुए कहा कि हिंदी में छोटे-छोटे पत्र, टिप्पणियां आदि लिखकर शुरूआत करें। प्रारंभ में थोड़ी मुश्किलें हो सकती हैं परंतु हमारे छोटे-छोटे प्रयासों से हम अपने प्रयोजन की ओर अग्रसर होंगे।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित हिंदी निबंध, वाक एवं टिप्पण-प्रारूप लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
बैठक के दौरान राजभाषा अधिकारी श्रीमती किरण बोस द्वारा राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के वेबसाइट पर उपलब्ध ई-टूल्स के अंतर्गत सी-डैक द्वारा विकसित कुछ महत्वपूर्ण ऐप्स की जानकारी साझा की गई जिसमें लीला के माध्यम से भाषा प्रशिक्षण, ई-महाशब्दकोश और अन्य तकनीकी शब्दकोशों की जानकारी दी गई।
बैठक में समिति के सदस्यगण तथा उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक का संचालन श्रीमती किरण बोस, राजभाषा अधिकारी ने किया।