मेट्रो रेलवे, कोलकाता
जनसंपर्क कार्यालय
METRO RAILWAY, KOLKATA
PUBLIC RELATIONS OFFICE
जरूरी प्रेस बिज्ञप्ति URGENT PRESS RELEASE |
मेट्रो रेल में क्षेत्रीय रेल निबंध, वाक् तथा टिप्पण - प्रारूप लेखन प्रतियोगिता-2025 का समापन
कोलकाता : 24 जुलाई, 2025 : मेट्रो रेलवे के राजभाषा विभाग द्वारा पिछले तीन दिनों से आयोजित क्षेत्रीय रेल निबंध, वाक तथा टिप्पण-प्रारूप लेखन प्रतियोगिता-2025 का समापन वाक प्रतियोगिता के साथ संपन्न हो गया। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) : मानव समाज का अभिशाप या वरदान तथा हिंदी राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक विषय पर प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी श्रीमती पुष्पा रानी तथा वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी श्रीमती किरण बोस निर्णायक के तौर मौजूद रहीं।
इस प्रतियोगिता में परिचालन विभाग की श्रीमती संगीता बसाक, वरिष्ठ यातायात सहायक प्रथम स्थान पर रहीं, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश: इंजीनियरी विभाग के श्री सुबोध कुमार सिंह, एचकेए तथा बिजली विभाग के सरोज बंद्योपाध्याय, वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर रहे।
------------------------------