AMAR METRO
KOLKATA
PRESS RELEASE
METRO RAILWAY ORGANISES WORKSHOP on
'TRANSLATION INTERNSHIP PROGRAMME'
Kolkata: July 18, 2025:
A full-day workshop on various aspects of ‘Translation and Grammar’ was arranged in Metro Railway, Kolkata as a part of the ongoing ' Internship Programme on Translation'. Deputy General Manager (Official Language), South Central Railway, Dr. Shyam Sundar Sahu was the guest lecturer of the workshop. It is to be mentioned that the department of Official Language of Metro Railway is holding a 40-day 'Internship Programme on Translation' for the undergraduate students of the Presidency University of Kolkata. The workshop, organized today, aimed at providing intensive and comprehensive practical training to the students in the field of translation. The guest speaker Dr. Shyam Sundar Sahu shared his in-depth knowledge on the subject with the students and the staff of Official Language Department of Metro Railway explaining the various aspects of Translation and Grammar. While discussing the topic, he responded to the questions of the participants.
Senior Rajbhasha Adhikari Smt. Kiran Bose was also present on the occasion. She expressed her gratitude to Dr. Sahu for readily accepting the invitation for delivering the lecture.
‘अनुवाद इंटर्नशिप कार्यक्रम’ पर मेट्रो रेलवे में कार्यशाला का आयोजन
कोलकाता : 18 जुलाई, 2025 : मेट्रो रेलवे, कोलकाता में ‘अनुवाद इंटर्नशिप कार्यक्रम’ के तहत अनुवाद एवं व्याकरण विषय पर एक पूर्णदिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में दक्षिण मध्य रेलवे के उप महाप्रबंधक (राजभाषा) डॉ. श्याम सुंदर साहु बतौर व्याख्याता आमंत्रित थे। ज्ञात हो कि मेट्रो रेलवे के राजभाषा विभाग द्वारा प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय, कोलकाता के स्नातक शिक्षणाधीन विद्यार्थियों के लिए 40 दिवसीय ‘अनुवाद इंटर्नशिप कार्यक्रम’ संचालित है। विद्यर्थियों को अनुवाद के क्षेत्र में गहन एवं व्यापक व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से आज की कार्यशाला आयोजित की गई। अतिथि वक्ता डॉ. श्याम सुंदर साहु ने विद्यार्थियों एवं मेट्रो रेल के राजभाषा कर्मियों के साथ विषय पर अपनी व्यापक जानकारी साझा करते हुए अनुवाद के विभिन्न आयाम एवं व्याकरण की बारीकियों पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। विषय पर चर्चा-परिचर्चा करते हुए उन्होंने प्रतिभागियों के जिज्ञासाओं का समाधान किया।
इस मौके पर वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी श्रीमती किरण बोस भी मौजूद रहीं। उन्होंने अतिथि वक्ता के तौर पर व्याख्यान देने के लिए डॉ. साहु के प्रति आभार व्यक्त किया।
