अमर मेट्रो
कोलकाता
प्रेस विज्ञप्ति
मेट्रो रेलवे में राजभाषा सप्ताह -2024 समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
कोलकाता: 26 सितंबर, 2024 :
मेट्रो रेलवे, कोलकाता के मुख्यालय स्थित सभागार में राजभाषा सप्ताह-2024 समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि मेट्रो रेलवे में दिनांक 18.09.2024 से 24.09.2024 तक राजभाषा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान मेट्रो कर्मियों के प्रोत्साहन एवं प्रेरणा स्वरूप प्रश्नमंच, टंकण एवं कहानी लेखन जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें प्रतिभागियों की भागीदारी उत्साहवर्द्धक रही।
कार्यक्रम के दौरान समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित प्रधान वित्त सलाहकार सह मुख्य राजभाषा अधिकारी श्रीमती अंबिका जैन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर आधार वर्ष 2023 के दौरान राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भंडार विभाग को अंतर्विभागीय राजभाषा चल शील्ड एवं सामूहिक नकद पुरस्कार, सुरक्षा विभाग को द्वितीय पुरस्कार तथा चिकित्सा विभाग को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस मौके पर मुख्य राजभाषा अधिकारी ने पुरस्कार प्राप्त करनेवाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए उन्हें अपने कार्यों में राजभाषा के प्रयोग को जारी रखने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान प्रधान विभागाध्यक्षगण, अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी श्रीमती किरण बोस ने किया। अंत में मुख्य राजभाषा अधिकारी नेराजभाषा सप्ताह समापन की घोषणा की।
 (1).jpeg)
 (1).jpeg)
 (1).jpeg)