मेट्रो रेलवे में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक
कोलकाता : 13 दिसंबर, 2023 : मेट्रो रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक महाप्रबंधक श्री पी.उदय कुमार रेड्डी की अध्यक्षता में मेट्रो रेल भवन स्थित सभागार में संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री सतीश कुमार ने महाप्रबंधक एवं समिति के सभी सदस्यों का औपचारिक स्वागत किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री पी.उदय कुमार रेड्डी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में ई-ऑफिस प्रणाली पर राजभाषा के उपयोग को बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राजभाषा संबंधी विविध कार्यक्रमों के आयोजन का भी सुझाव दिया।
इस मौके पर महाप्रबंधक महोदय ने प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार को राजभाषा में प्रशंसनीय कार्य करने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा प्रदत्त रेलमंत्री राजभाषा रजत पदक एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया। इसी क्रम में राजभाषा पखवाड़ा-2023 के दौरान आयोजित प्रश्नमंच प्रतियोगिता में शामिल प्रधान विभागाध्यक्षों एवं अन्य अधिकारीगण को भी महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया।
बैठक में समिति के सदस्यगण तथा उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक का संचालन श्रीमती किरण बोस, राजभाषा अधिकारी ने किया।
 (1).jpeg)
 (1).jpeg)